main slideउत्तर प्रदेशटेक-गैजेट

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ वारंट जारी, बेटे और पत्नी का भी नाम

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ गुरुवार शाम अदालत ने वारंट जारी कर दिया है। वारंट में पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम के नाम भी शामिल हैं। भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। बता दें कि आकाश सक्सेना द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आजम खां, तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

सपा सांसद आजम खां व तंजीन फात्मा पर जालसाजी करते हुए बेटे अब्दुल्लाह आजम के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप हैं। मामले की सुनवाई के लिए आजम खां को पत्नी और बेटे समेत गुरुवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। 

शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अक्तूबर की तारीख दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button