सड़क हादसे में दो गंगा स्नानानार्थियों की मौत, 19 घायल
कासगंज। सोरो कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम नगरिया के पास रोडवेज बस ने एक पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार दो गंगा स्नानानार्थियों की मौत हो गयी है जबकि 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मैनपुरी जनपद के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम अनूपपुर में रहने वाले लोग बुधवार को पिकअप वाहन में सवार होकर गंगा घाट पहुंचे थे। कछला गंगा घाट से स्नान कर वापस लौटते समय नगरिया के निकट पहुंची।तभी कासगंज की ओर से जा रही बरेली डिपो की रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में पिकअप सवार मैनपुर जनपद के अढूंपुर निवासी सुरेश चन्द्र और अमीर सिंह की पत्नी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि रमेश, जीतपाल, मुन्नी देवी, मोकम सिंह, रघुनंदन, गजेंद्र सिंह, किताब श्री, कुसमा देवी, होम श्री, विनीता, मीना देवी, गीता देवी, राजकुमारी, राकेश, जलधारा, शारदा, रामभनेजी, रविंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर पहुंची सोरो कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन मे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी सीपी सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर जिला चिकित्सालय में पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल लिया है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी गयी है।