सड़क पर लड़ने लगीं महिलाएं, झाड़ू से हुई एक की पिटाई

नई दिल्ली: महिलाओं की लड़ाई कई बार मोहल्ले के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन जाती है . अब तक आपने हॉस्टल या पीजी में रूम शेयर कर रहने वाली लड़कियों की ‘कैट फाइट’ तो खूब देखी होगी, लेकिन यह वीडियो जरा अलग है. इसमें बड़ी उम्र की दो महिलाएं सड़क पर लड़ाई कर रही हैं. उन्हें देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी. देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लड़ाई के वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं ज्यादातर मामलों में लड़ाई का कोई कारण नहीं पता होता है लेकिन उसके बावजूद लोगों का इंटरेस्ट उनमें जरूर बन जाता हैे. इस वायरल वीडियो में 2 महिलाएं आपस में लड़ रही हैं. एक के हाथ में सींक वाली झाड़ू है और वह उसी से दूसरी महिला पर निशाना साध रही है.
जिस महिला के हाथ में झाड़ू है, वह दूसरी महिला पर काफी भारी साबित हो रही है. दूसरी वाली महिला सिर्फ खुद को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. आस-पास खड़े लोग दोनों को लड़ते हुए देख रहे हैं. तभी वहां तीसरी महिला की एंट्री होती है. उसके साथ एक बच्ची भी है. वह महिला उन दोनों को अलग करके शांत वाली महिला को अपने गले से लगाकर संभालती है.