उत्तर प्रदेश
सड़क के किनारे दुकान लगाने पर लगी रोक
सुल्तानपुर। एक साथ 40 मरीजों के कोरोना संक्रमण ग्रसित पाए जाने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है।उसी क्रम में रणनीति बनाते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर निकले राजस्व और पुलिस बल के अधिकारियों ने घोषणा किया कि अब सब्जी मंडी और आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाले ठेले,खोमचे नहीं लगेंगे ।यदि कोई सड़क की पटरी पर फल,फ्रूट,सब्जी बेचता हुआ पाया गया तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इस घोषणा को सुनते हुए आसपास के दुकानदार थोड़ा निराश जरूर हुए हैं।लेकिन राहगीरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बहुत ही ठोस कदम उठाया है।