अंतराष्ट्रीय

संसद में शहबाज शरीफ चुने जाएंगे अगले प्रधानमंत्रीइस्लामाबाद:

इस्लामाबाद: इमरान खान के सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि वो प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

इस मामले में इमरान ने बनाया रिकॉर्ड
पीएम पद की ओर शहबाज के बढ़ते कदम इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के बाद तेज हुए हैं. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सदन में विश्वास खोने के बाद सत्ता गंवाने वाले पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ही हैं.

सदस्यता छोड़ेंगे PTI के सांसद?
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने रविवार को घोषणा की कि अगर विपक्षी उम्मीदवार शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई तो पार्टी के सांसद सोमवार को इस्तीफा दे देंगे. यह घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने खान की अध्यक्षता में पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘अगर शहबाज शरीफ के (नामांकन) पत्र पर हमारी आपत्ति का समाधान नहीं किया गया, तो हम कल इस्तीफा दे देंगे.’

पीएम बनेंगे शहबाज’
इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाए जाने के बाद सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई. शहबाज के सोमवार को नेशनल असेंबली में खान के उत्तराधिकारी के रूप में चुने जाने की संभावना है. नया प्रधानमंत्री बनने के लिए 342 सदस्यीय सदन में 172 वोटों की जरूरत होगी. फवाद चौधरी ने यह भी कहा कि PTI ने पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शहबाज के खिलाफ मैदान में उतारा है ताकि पार्टी संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार की उम्मीदवारी को चुनौती दे सके.

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं शहबाज?
फवाद चौधरी ने कहा कि शहबाज उसी दिन प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ेंगे, जब उन्हें धनशोधन के एक मामले में आरोपित किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए इससे ज्यादा अपमानजनक और क्या हो सकता है कि उस पर एक विदेश से चुनी हुई और आयातित सरकार थोपी जाए और शहबाज जैसे व्यक्ति को उसका मुखिया बना दिया जाए.’

14 अरब रुपयों की मनी मॉन्ड्रिंग का मामला
चौधरी का इशारा परोक्ष तौर पर संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत के फैसले की ओर था, जिसने 11 अप्रैल को 14 अरब रुपये के धनशोधन मामले में शहबाज और उनके बेटे हमजा को आरोपित करने की घोषणा की थी. इस बीच, पीटीआई की आपत्तियों को नेशनल असेंबली सचिवालय ने खारिज कर दिया, जिससे शहबाज और उनके प्रतिद्वंद्वी कुरैशी को चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी मिल गई.

शहबाज ही बनेंगे अगले पीएम
नेशनल असेंबली द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर 70 वर्षीय शहबाज ने सदन के नए नेता के लिए नामांकन पत्र भरा और सोमवार को विशेष सत्र के दौरान नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा. संयुक्त विपक्ष ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पहले ही अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित कर दिया है. शहबाज की जीत की संभावना जतायी जा रही है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button