संसद की स्थाई समिति ने किया रेल परियोजनाओं पर विचार
-उठा गोरखपुर-कुशीनगर व छितौनी-सेवरही रेल परियोजना का मामला
-बन्द आरक्षण केन्द्र का भी उठा मामला
कुशीनगर । भारतीय रेलवे से जुड़ी संसद की स्थाई संसदीय समिति की बैठक मंगलवार को कुशीनगर के इम्पीरियल होटल में हुई। पूर्व कृषि मंत्री व समिति के अध्यक्ष डॉ. राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने रेलवे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
समिति को रेल नेटवर्क का विस्तार, रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, यात्री सुविधाएं, संरक्षा, भाड़ा, रेलगाड़ियां प्रारंभ किए जाने, कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व समेत कुल 21 मुद्दों पर विचार कर संस्तुति करने का अधिकार हासिल है। पूर्वोत्तर रेलवे से जुड़े मुद्दों पर समिति अपनी संस्तुतियां पीएमओ, रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड को भेजेगी।
एक घण्टे से कम समय तक चली बैठक के दौरान 16 सदस्यीय समिति के समक्ष पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक व उनकी टीम ने वृत प्रस्तुत किया। यद्यपि की महाप्रबन्धक ने बैठक के ब्यौरे को पूरी तरह से गोपनीय बताते हुए जानकारी देने से मना कर दिया। किन्तु बैठक में उपस्थित स्थानीय सांसद विजय दुबे ने गोरखपुर-कुशीनगर-पडरौना व छितौनी-तमकुहीरोड रेल लाइन परियोजना का मामला उठाए जाने की जानकारी दी।
विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने पर्यटन स्थली पर बन्द रेलवे के आरक्षण केन्द्र का मामला उठाए जाने की जानकारी दी। समिति में लोकसभा व राज्यसभा के सांसदगण क्रमशः कौशलेंद्र कुमार, दिव्या कुमारी, जसकौर मीना, सुनील कुमार मण्डल,क्वीन ओज, केसरी देवी पटेल,मुकेश राजपूत, सुमेधानन्द सरस्वती, अरविंद गनपत सावंत, गोपाल जी ठाकुर, नरहरि अमीन, मनोज कुमार झा, फूला देवी नेताम,सरोज पांडेय व अशोक सिद्धार्थ और संसद के अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक के बाद समिति बिहार रवाना हो गई।
इस दौरान विधायक पवन केडिया, नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा, पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, भाजपा नेता सतीश मणि त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता आदि ने डॉ. राधामोहन सिंह का स्वागत किया।