उत्तर प्रदेश

संविधान निर्माताओं के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

देवरिया । संविधान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समस्त नागरिकों को संविधान निर्माताओं की मूल भावना के अनरूप संविधान का पालन करना चाहिए। सभी अधिकारियों- कर्मचारियों शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में संवैधानिक मर्यादा का पालन तथा नागरिकों के साथ प्रतिष्ठा एवं गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए। संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप सदैव समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली और लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी वैन के माध्यम से किया गया, जिसे जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित लोगों ने देखा।
      इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) नागेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज, एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button