मनोरंजन

संजीदा शेख हैं बला की खूबसूरत

संजीदा जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, उतनी ही चर्चाएं उनकी पसर्नल लाइफ को लेकर भी होती है. जन्म 20 दिसबर 1984 को कुवैत में जन्मीं संजीदा आज 37 बरसकी हो चुकी हैं.

‘निम्मो’ के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाली संजीदा शेख बला की खूबसूरत हैं. अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर उन्होंने टीवी ही नहीं बॉलीवुड में भी नाम कमा लिया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव संजीदा शेख आज अपने स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. जन्म 20 दिसबर 1984 को कुवैत में जन्मीं संजीदा आज 37 बरस की हो चुकी हैं. संजीदा जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं, उतनी ही चर्चाएं उनकी पसर्नल लाइफ को लेकर भी होती है.

संजीदा शेख एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. संजीदा ने साल 2006 में सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. निम्मो को घर-घर में लोगों ने पसंद किया और सीरियल सुपरहिट साबित हुए.

इसके बाद उन्होंने ‘कयामत’, ‘इश्क का रंग सफेद’, ‘एक हसीना थी’, ‘लव का है इंतजार’, ‘पिया का घर प्यारा लगे’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया.संजीदा ने इंडस्ट्री में आने के बाद ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की है.

‘कयामत’ के बाद संजीदा ने साल 2007 में रियलिटी शो नच बलिये 3 में हिस्सी लिया. इस शो में वह अपने बॉयफ्रेंड एक्टर आमिर अली संग नजर आईं. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और दोनों ने अपने डांस और केमिस्ट्री के चलते शो को जीत लिया.

करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2012 में निकाह किया. निकाह के बाद दोनों की एक बेटी हुई. लेकिन शादी 8 साल बाद दोनों के प्यार में दरार आ गई. दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें तब आईं जब संजीदा लंदन के अपने शूट से वापस आकर अपनी मां के घर चली गईं थीं.
संजीदा को 2003 में अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने मिली का किरदार निभाया था. हालांकि उनका बॉलीवुड डेब्यू फिल्म तैश से हुआ. पुलकित सम्राट स्टारर इस फिल्म को वेब सीरीज के रूप में भी रिलीज किया गया था.

इसके अलावा संजीदा हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म काली कूही में भी नजर आईं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button