संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ
अहमदाबाद :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहमदाबाद में 11 से 13 मार्च तक होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के भावी एजेंडे के साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे छाए रहेंगे। हालांकि, संघ का इस बैठक के लिए सबसे बड़ा एजेंडा अपने शताब्दी वर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप देना है।बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ उनकी चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा भी होगी।
इस बैठक में संघ से जुड़े भाजपा समेत सभी आनुषंगिक संगठन भाग लेते हैं, इसलिए भी चुनावी नतीजों और भावी राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चा होगी। प्रतिनिधि सभा के बैठक से एक दिन पहले 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे। इनमें चार राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा की अपनी सरकार है। इनमें देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश भी शामिल है, इसलिए यह नतीजे भविष्य की राजनीति को भी प्रभावित करेंगे। ऐसे में इन में जीत-हार और नफा – नुकसान को लेकर भी संघ मंथन करेगा।