मनोरंजन

श्वेता तिवारी से लेकर मल्लिका शेरावत  ये 16 सेलेब्स जाएंगे सलाखों के पीछे!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने OTT डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हैं. वह इस शो ‘लॉक अप’ के ट्रेलर में ही लोगों को हिंट दे चुकी हैं कि यहां बोल्डनेस से लेकर अत्याचार की सारी हदें पार होने वाली हैं. साथ ही सेलेब्स के सीक्रेट भी सामने आने वाले हैं. अब तक लोगों के मन में यही सवाल थे कि आखिर वो 16 सेलेब्रिटी कौन हैं? तो आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन ‘लॉक अप’ में कैद होने वाला है.

इन सेलेब्स के नाम आए सामने
कंगना रनौत की जेल में बंद 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी हैं. दिव्यांका त्रिपाठी, मानव गोहिल, हिना खान, श्वेता तिवारी, सुरभि ज्योति, उर्फी जावेद, आदित्य सिंह राजपूत, मल्लिका शेरावत, अनुष्का सेन, अवनीत कौर, हर्ष बेनीवाल, शहनाज गिल, वीर दास, पूनम पांडे, निशा रावल, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और अन्य लोग शामिल हैं.

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने शो ‘लॉक अप’ से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीसरे प्रतियोगी की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो क्लिप शेयर की और बताया कि उसे क्यों लॉकअप में बंद किया गया है. शो की मेजबानी करने वाली कंगना ने पहले कहा था कि उनकी इस बात पर नजर है कि वह अपने शो में किस तरह के लोगों को देखना पसंद करेंगी.

इस वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है, जो विवादों से घिरी रहती है. एक रेस्टोरेंट में एंट्री लेते ही वह किसी को मैसेज भेज रही है कि पिछली रात कितनी मजेदार थी. इतने में ही दो पुलिसमैन आकर उसे अरेस्ट करने की बात करते हैं. कहते हैं कि उनपर देश के मर्दों को गुमराह करने का आरोप है.
‘लॉक अप’ 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button