श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पुजारा – रहाणे की जगह उतरेंगे ये नए बल्लेबाज

नई दिल्ली – भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. टी20 सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी. ये टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस सीरीज से भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए नए युग की शुरुआत होगी. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम से आउट कर दिया गया है, ऐसे में दो नए बल्लेबाज उनकी जगह परमानेंट तौर पर लेंगे.
पूर्व भारतीय ओपनर देवांग गांधी ने ‘मेरा मानना है कि नंबर तीन के लिए शुभमन सबसे अच्छा विकल्प हैं. वह पारी की शुरुआत कर सकता है, लेकिन रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक है और ऐसे में शुभमन के लिए तीसरा नंबर आदर्श होगा.’
रहाणे मुख्य रूप से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन पूरी संभावना है कि द्रविड़ और रोहित इस नंबर पर ऋषभ पंत को उतार सकते हैं जबकि विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर)/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.