श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु नींवपूजन
लखनऊ।बाबा श्री नीमकरौरी तपस्थली ,प्राचीनसंकटमोचन हनुमान सेतु मंदिर , विश्वविद्यालय मार्ग मंदिर निर्माण हेतु नींवपूजन होना सुनिश्चित किया गया है।
वैदिकसनातन धर्म के व्याख्याता शास्त्रों में सगुण भक्ति की विशेष महिमा गायी गई है। भक्ति समर्पण और शरणागति से साधित होती है। महापुरुषों के साथ नित्यप्रति सत्संग, भगवद्भक्तों के चरणारविन्दों का सेवन एवं सच्चिदानंदघन परमकारूणीक के अवतारों के विग्रह स्वरूप की पूजार्चना ही व्यक्ति के चित्त में संचित जन्म-जन्मान्तरों के कर्म-कलुष के मार्जन में सहायक है।
लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये।।
परमपूज्य बाबा श्रीनींब करौरी जी महाराज की विशिष्ट अनुकंपा से प्राचीनसंकट मोचन श्रीहनुमान मंदिर के प्रांगण में दिनांक 19 फरवरी ,शनिवार, को प्रातः 7:45- भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण हेतु नींवपूजन होना सुनिश्चित किया गया है। उक्त पुण्यक्षण के साक्षी होगें मुख्य अतिथि श्रीधीर सिंह चौहान एवं उनके साथीगण, आदरणीय बड़े भैया अखिल शुक्ल जी तथा एडवोकेट शैलेन्द्र पाण्डेय। इस अवसर पर निम्न गणमान्य महानुभावों की भी उपस्थित रहेगी-
.डा अंशुमाली शर्मा
राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश
1–डा मनोज पांडेय,अध्यक्ष, लुआक्टा2–डा अंशु केडिया महामन्त्री, लुआक्टा3–डा राजीव शुक्ला4–डा शिवानी दुबे5–डा मणीन्द्र तिवारी6–डा वीणा श्रीवास्तव7–आचार्य सन्तोष कुमार पाण्डेय8–ज्योतिषाचार्य प्रो० अनिल पोरवाल
अभी सभी भक्त जनों का स्वागत तथा अभिनंदन है। श्रीहनुमानजी महाराज कल्याण करें आचार्य पं० आशीष पाण्डेय ने नीव पूजन के समय पहुंचने का अनुरोध किया है