मनोरंजन

श्रीनगर में फेरीवाले के पास पहुंचे सोनू सूद, कहा- मेरा नाम लेने पर जूतों में मिलेगी 20 फीसदी छूट

 

मुंबई । बॉलिवुड स्‍टार सोनू सूद जो कि श्रीनगर में हैं, ने एक फेरीवाले के ठेले पर पहुंचकर सरप्राइज कर दिया और उसके जूते और चप्‍पलों को प्रमोट किया। सोनू शहर की बटमालू की बाजार में पहुंचे और शमीम खान से बातचीत करने लगे। खान वहां दशकों से जूते और चप्‍पल बेच रहे हैं।

महामारी के दौरान प्रवासियों की मदद कर लोगों का प्‍यार जीतने वाले सोनू सूद ने चप्‍पलों के दाम पूछे और शमीम से कुछ डिस्‍काउंट देने को कहा। इसके बाद ऐक्‍टर ने फैंस से अपील की कि वे खान के ठेले पर आएं।

वायरल हो रहे वीडियो में सोनू कहते हैं, ‘जो भी जूते खरीदना चाहते हैं, शमीम भाई के पास आएं और अगर आप मेरा नाम लेते हैं तो वह आपको डिस्‍काउंट देंगे।’ सोनू पूछते हैं कि कितना डिस्‍काउंट दोगे? इस पर शमीम कहते हैं- 20 पर्सेंट।

बता दें, सोनू सूद नई फिल्‍म पॉलिसीज के लॉन्‍च को अटेंड करने के लिए जम्‍मू कश्‍मीर पहुंचे हैं। इसका उद्देश्‍य राज्‍य को एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में बदलना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button