main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

श्रम संगठनों की 23 को हड़ताल श्रम संगठनों की 23 को हड़ताल

लखनऊ । केंद्र सरकार की जन विराधी नीतियों के खिलाफ श्रम संगठनों द्वारा आयोजित हड़ताल की तैयारी के लिए शुक्रवार को दारूलशफा में श्रम संगठनों ने बैठक की। बैठक में नादरगंज, चिनहट ,औद्योगिक क्षेत्रों, सेवा प्रतिष्ठानों व कार्यालयों में पर्चा बांटने, पोस्टर लगाने व अभियान चलाया गया। जहां 23 तारीख को अमीनाबाद दवा मार्केट में पर्चा वितरण किया गया। बैठक में एटक से रामेश्वरयादव, एचएमएस के पीयुष मिश्रा, सीटू से राहुल मिश्रा निशीकांत, टीयूसीसी से उदय नाथ सिंह ईरशाद अली, एक्टू से चंद्र भान, कुमार मधुसुदन मदन, भवन निर्माण से जेवी यादव, इंटक से दिलीप श्रीवास्तव, सेवा से शुभम, अफीफ सिद्दीकी मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button