अयोध्या
श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं हिंदू महासभा नेता मनीष पांडे

अयोध्या । देश की प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर हिंदू महासभा ने अयोध्या लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल में गहरा दुख व मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है,हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि आज राष्ट्र स्तब्ध है, पहली गोली हमारी नहीं होगी ,पर उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे कहने वाले जनरल बिपिन रावत के रूप में आज राष्ट्र ने अपना एक अदम्य साहसी बहादुर शेर खो दिया है, यह राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है, श्री पांडेय ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सीडीएस बिपिन रावत का व्यक्तित्व कृतित्व पाकिस्तान, चीन ,तथा देश के अंदर मौजूद राष्ट्र के दुश्मनों के लिए आंखों में किरकिरी के समान थे ,इसलिए यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना एक बड़ी साजिश व षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है
अतः हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करवा कर इसके षड्यंत्र तथा सफेदपोश षड्यंत्रकारियों के चेहरों पर पड़े आवरण को हटाने का कार्य करें, श्री पांडेय ने यह भी कहा कि है राष्ट्र की अस्मिता को कायम रखने, दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा रखने वाले बिपिन रावत के रूप में देश ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि जनरल बिपिन रावत एक सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्त व्यक्ति थे ,यह राष्ट्र उनकी सर्वोत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगा, महंत राजन बाबा ने आगे कहा कि देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत भारत के अनमोल रत्नों में से एक थे, यह राष्ट्र की एक बहुत बड़ी क्षति है ,इसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा, श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में रामकृष्ण, केशव राम अवस्थी, राम कुमार दीक्षित, फूल प्रसाद दास जी, अजय शुक्ला, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार शास्त्री, रिंकू तिवारी, अनुपम तिवारी, आनंद कर पाठक, अनूप तिवारी, इत्यादि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ज्ञात हो कि आई ए एफ एम आई 17 वी5 जीसीएल रूस से खरीदा गया था अत्याधिक सुविधाओं से लैस था जो कि सुलूर से वेलिंगटन रवाना हुआ था चालक दल समेत इसमें कुल 14 लोग सवार थे, इस हेलीकॉप्टर से सभी लोग वेलिंगटन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे वायु सेना द्वारा सूचना के अनुसार हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका ब्रिगेडियर लीड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह पी एस ओ एन के गुरु सेवक सिंह पी एस ओ एन के जितेंद्र कुमार एलएनके विवेक कुमार एलएनके साईं तेजा हवलदार सतपाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।