अपराध
श्याम हॉस्पिटल एवं आहुजा हॉस्पिटल में 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई !

शिकोहाबाद – शिकोहाबाद के नेशनल हाइवे 19 के सर्विस रोड पर स्थित श्याम हॉस्पिटल एवं आहुजा हॉस्पिटल के बगल में आज उस समय एक 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई जब 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध रोड पर चलते चलते अचानक से जमीन पर गिर पड़े जहां जमीन पर गिरते ही 70 वर्षीय वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई इधर पुलिस को सूचना मिलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल को भेज दिया वही अज्ञात शव को पहचान में पुलिस का सहयोग करें |
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/1864129167360139