अंतराष्ट्रीयराजनीति

शेख राशिद के बयान के बाद विपक्ष को मिला मौका, बने मुसीबत इमरान खान के लिए..

इस्‍लामाबाद।  पाकिस्‍तान की इमरान सरकार के बड़बोले मंत्री शेख राशिद इस बार प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए ही परेशानी का सबब बन गए हैं। दरअसल, राशिद ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने इमरान खान की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार भ्रष्‍टाचार से निपटने में विफल रही है। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां इमरान सरकार के खिलाफ एकजुट हैं और लगातार उनपर हमलावर हो रही है।

इन विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इस सरकार की गलत नीतियों की बदौलत देश में भ्रष्‍टाचार चरम पर पहुंच चुका है। देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ी है और लाखों लोग भुखमरी के शिकार हो चुके हैं। विपक्ष इस बात का भी आरोप लगा रहा है कि भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम रही है। साथ ही इमरान सरकार के आने के बाद देश का मान-सम्‍मान विश्‍व स्‍तर पर काफी गिर गया है।

नैनीताल में गिरी बर्फ की फाहें , क्या कहता है मौसम विभाग..

शेख राशिद के बयान के बाद विपक्ष को फिर से इमरान सरकार पर अधिक हमलावर होने का मौका मिल गया है। आपको बता दें कि शेख राशिद पहले भी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं, जिससे इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ी हैं। शेख राशिद का कहना है कि इमरान खान ने वादा किया था कि उनकी सरकार में भ्रष्‍टाचारियो पर लगाम लगेगी और उन्‍हें कानून के दायरे में लाया जाएगा, लेकिन, वो अपने इस वादे को निभाने में नाकाम रहे हैं। ये बयान उन्‍होंने कराची में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया है। पाकिस्‍तान के अखबार द डान की खबर के मुताबिक उन्‍होंने यहां तक कहा कि इस देश में भ्रष्‍टाचार और भ्रष्‍टाचारियों की जड़ें काफी गहरी हैं। सरकार का उनपर कोई दबाव नहीं है।

सबकुछ देश की पूर्व की सरकारों की बदौलत हुआ है..

शेख राशिद ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोग इसके लिए हमें दोष देते हैं लेकिन हकीकत ये है कि ये सबकुछ देश की पूर्व की सरकारों की बदौलत हुआ है। इसके बावजूद ये इस सरकार की गलती है कि वो भ्रष्‍टाचार पर रोक लगाने में नाकाम रही है। उन्‍होंने माना कि देश में मौजूदा समय में गैस की किल्‍लत बनी हुई है। ये एक सच्‍चाई है। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के पास हर रोज खाना पकाने के लिए भी गैस की पर्याप्‍त आपूर्ति नहीं है। हालांकि उन्‍होंने इसकी वजह कुछ और बताई। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने स्‍वीट केक की तरह गैस कनेक्‍शन बांट दिए हैं, इसके चलते ये दिक्‍कत हुई है।

नवाज शरीफ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शेख राशिद ने कहा कि वो झूठ बोलकर ब्रिटेन चले गए और वहां पर उन्‍होंने आज तक किसी भी डाक्‍टर को नहीं कंसल्‍ट नहीं किया है। उन्‍होंने शरीफ पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने न्‍यायपालिका पर हमला किया। उन्‍होंने सेना पर भी आरोप लगाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button