main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े, एसबीआई, एचडीएफसी में बढ़त

 

मुंबई । विदेशी कोषों की जोरदार आवक के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 80.72 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 52,356.29 पर था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 26.45 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,766.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, सन फार्मा, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज और बजाज फिनसर्व भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 52.94 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,275.57 पर और निफ्टी 11.55 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,740.10 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,422.71 करोड़ के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी बढ़कर 72.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button