शीशम के हरे पेड़ों की लकड़ी से लदे मिनी ट्रक के साथ दो गिरफ्तार

हमीरपुर। जरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के बौखर गांव से मंगलवार को शीशम और नीम के हरे पेड़ों की लकड़ी से लदा मिनी ट्रक पकड़ा है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जरिया क्षेत्र के बौखर गांव में बजरंगबली के मंदिर के पास कीमती लकड़ी से लदे मिनी ट्रक के खड़े होने की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी योगेश कुमार व सिपाही बिपिन तथा संदीप कुमार पहुंचे तो मिनी ट्रक में नीम व शीशम के 20 वोटे लदे मिले। मौके से चालक विजयपाल (50) निवासी खानपुर जनपद औरैया तथा भारत उर्फ भरतू (40) निवासी चंडौत को गिरफ्तार कर लिया। लकड़ी की कीमत लगभग पचास हजार बताई जा रही है। थानाध्यक्ष विक्रमाजीत सिंह ने बताया कि बरामद की गई लकड़ी हरे पेड़ों की है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह हरे पेड़ों को काटकर उनके वोटे बनाकर महानगरों में बेचने का कारोबार करते हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। लकड़ी से लदे वाहन को सीज कर दिया गया है।