उत्तर प्रदेशराजनीति
शीला पर स्वामी प्रसाद का विवादित कमेंट, कहा- वो दिल्ली का रिजेक्टेड माल हैं
लखनऊ.बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य नेे यूपी की कांग्रेस की सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा,‘कांग्रेस ने युवाओं की ओर रुख नहीं किया। दिल्ली से खारिज किए गए माल (शीला) को लाकर इसे यूपी में पेश किया है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के पास यहां नेता नहीं हैं।’शीला को लाना दिखाता है कांग्रेस की यूपी में स्थिति…
– स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये बयान गुरुवार को यूपी के श्रावस्ती में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
– उन्होंने कहा कि जो नेता दिल्ली में पहले ही हार चुका हो, उसे यहां लाना दिखाता है कि कांग्रेस की यूपी में स्थिति क्या है।
कांग्रेस ने की मुकदमा दर्ज कराने की मांग
–स्वामी प्रसाद के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए हैं।
–कांग्रेसियों ने मौर्य पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।