main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरें

शीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुलेंगी दिल्ली की अदालतें

 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय व राजधानी की सभी जिला अदालतें सोमवार से शीतकालीन अवकाश के बाद खुल जाएंगी। हालांकि अभी भी अदालतों का काम वैसे ही चलेगा जैसे अवकाश शुरू होने से पहले चल रहा था। एक चौथाई अदालतों में ही प्रतिदिन सुनवाई होगी।

बीते साल 24 दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन अवकाश के दौरान दिल्ली उच्च न्यायालय में जरूरी मामलों पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ बैठी। वहीं, जिला अदालतों में जमानत याचिका एवं अन्य जरूरी मामलों पर सुनवाई के लिए प्रत्येक जिले में एक सत्र न्यायाधीश व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत लगी। अब सोमवार से पहले की ही तरह निर्धारित निमय के हिसाब से अदालतों में सुनवाई शुरू हो जाएगी।

अदालत बंद से होने से पहले तय मामलों में नोटिस जारी कर पक्षकारों को प्रत्यक्ष रूप या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा गया है। इसके लिए पक्षकारों को विकल्प दिया गया है। जिस भी माध्यम से चह चाहें वह चयन कर सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button