प्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्य

शिवराज सिंह चौहान ने ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की;

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की. सीएम शिवराज ने कहा कि अनुसूचित जाति यानी एससी वर्ग के लोगों के लिए एमपी सरकार संत रविदास स्वरोजगार ब्याज अनुदान योजना लेकर आएगी. इसके तहत एससी वर्ग के लोगों को कारोबार के लिए सरकार 25 लाख रुपये तक का लोन देगी. इसका 5 फीसदी ब्याज भी सरकार भरेगी. सीएम ने कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क को संत रविदास के नाम से पहचाना जाएगा.

इन मरीजों को तो कतई नहीं खाना दही चाहिए

सीएम शिवराज ने बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एससी वर्ग के लिए कई अहम घोषणाएं कीं. सीएम ने कहा कि एससी वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लाएगी. इसमें संत रविदास स्वरोजगार योजना के साथ ही भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत सरकार एक लाख रुपये का लोन देगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी में अनुसूचित जाति विशेष परियोजना भी चलाई जाएगी. इसके तहत एससी वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार, कौशल उन्नयन और नवाचार के लिए 2 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही एससी बाहुल्य जिलों में संत रविदास सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button