शिवराज ने सीधी जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में आज बस के नहर में गिरने के कारण हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सीधी जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य और तेज करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए बताया कि उन्होंने सीधी कलेक्टर से दुर्घटना के मामले में चर्चा की और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। नहर के जलस्तर को कम करने के लिए बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को भी रोक दिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद है। श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। श्री चौहान ने लिखा है कि सीधी से सतना जा रही बस के नहर में गिरने के कारण हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दुख हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना भी श्री चौहान ने की है।