main slideबडी खबरेंराष्ट्रीय

शिवराज का बड़ा आरोप, गंदी राजनीति कर रहे कमलनाथ, बीजेपी विधायकों को दे रहे हैं लालच

भोपाल मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से पहले राजनीति गर्मा गई है। शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीदोफरोख्त के आरोप लगाए थे अब सीएम शिवराज सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की राजनीति में खरीदोफरोख्त का गंदा खेल शुरु किया था और अभी वे हमारे विधायकों को फोन कर लालच दे रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजनीति में उपचुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी पर विधायकों की खरीदफरोख्त का लगातार आरोप लगाती आई है। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन सारे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी किसी के पास नहीं गई, बल्कि कांग्रेस के लोग खुद बीजेपी में आये हैं। सीएम ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ बीजेपी के विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं। कमलनाथ प्रदेश में गन्दी राजनीति लेकर आये। राजनीति में भ्रष्टाचार कमलनाथ ने शुरू किया है। लेकिन कमलनाथ कितनी भी कोशिश कर ले एक भी विधायक भाजपा का ईधर उधर नहीं होने वाला है। हमारे विधायक सिद्धांत के लिए काम करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button