main slideuncategrizedराजनीति

जसवंत नगर विधान सभा से जीत का नया रिकार्ड बनाने की ओर शिवपाल..

जसवंत नगर –  बिचपुरी खेड़ा में प्रधान राहुल के निवास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव का फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश राजपूत ,प्रजातांत्रिक जन सेवक पार्टी के समर्थक लीला धर राजपूत,विष्णु दयाल , जितेंद्र जिरमेश प्रजापति ,मुकेश जाटव ,वीरेंद्र विपिन समेत तमाम अन्य लोग मौजूद रहे। हजरतपुरा (जसवंत नगर) में सुरेश शाक्य द्वारा आयोजित सभा में शिवपाल सिंह यादव का जोरदार स्वागत किया गया ।

युवाओं ने सीए की मुश्किल परीक्षा में सफलता !!

सभा के दौरान ग्राम प्रधान सीमा शाक्य ने जनता से 20 फरवरी को साइकिल वाले खाने में वोट देने की अपील की। इस दौरान भारत सिंह ,रमेश , प्रधान राम शंकर ,मेहरवान, शुगर सिंह, राम अवतार ,प्रदीप , शेर सिंह, उदयवीर समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्राम भैसराय में जबर सिंह शाक्य बूथ अध्यक्ष द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया सभा के दौरान ग्राम प्रधान भैसराय ने शिवपाल सिंह यादव को प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान पूर्व प्रधान आनंद लक्ष्मण प्रधान मनोज शाक्य राजपूत रमेश वीरेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सोनई ग्राम व निर्मला देवी मैरिज होम में जनसम्पर्क व सभा हुई और शिवपाल सिंह यादव ने अपने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। रामलीला मैदान कटैयापुर सरबरपुर जसवंतनगर स्थित जनसभा में मनीष यादव पतरे ,कार्तिकेय यादव , जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव , विद्याराम राम यादव ,प्रधान राम नरेश यादव ,डॉ ब्रजवीर यादव ,राहुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी सभाओं में शिवपाल सिंह यादव ने जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री देने, हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, रोजगार करने के लिए ग्रेजुएट युवक को 5 लाख रुपए देने, समाजवादी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखने का भरोसा दिलाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button