शिकायत के बाद भी नियमविरुद्ध वहां रखे हैं मुख्य सचिव, सीएम सचिव
लखनऊ। राज्य संपत्ति विभाग द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिवगण सरकारी नियमों से अधिक सरकारी वाहन अपने पास रखे हैं। जन सूचना अधिकारी रविकेश चन्द्र द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार प्रदेश में 06 अफसरों के पास 02 या 02 से अधिक सरकारी वाहन हैं. इनमे मुख्य सचिव आर के तिवारी के पास 02, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल के पास 03, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं सचिव एस पी गोयल, संजय प्रसाद तथा आलोक कुमार के पास 02 तथा सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह के पास 02 वाहन हैं। राज्य संपत्ति विभाग के अनुसार एक अफसर को 01 से अधिक वाहन रखने का कोई शासकीय नियम नहीं है. सूचना के अनुसार ये सभी अफसर तैनाती के दिन से ही नियम से अधिक वाहन रखे हैं। नूतन के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के सचिवों द्वारा इस प्रकार खुलेआम सरकारी नियमों का उल्लंघन करना तथा शिकायत में बाद भी ऐसा करते रहना अत्यंत गंभीर प्रकरण है।