लखनऊ

शाह का काफिला भटका, टैफिक पुलिस को झटका!

लखनऊ। भले ही राजधानी का पारा दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा हो और ठंडक अपनी रफ्तार पकड़ती जा रही है, लेकिन शहर की यातायात व्यवस्था संभालने वाली यहां के टैफिक पुलिस की बात करें तो इसके अंदरखाने में काफी गर्मागरम हलचल मची हुई है। गौर हो कि अभी आईपीएस रईस अख्तर को लखनऊ का डीसीपी टैफिक तैनात हुए तकरीबन तीन माह से अधिक नहीं हुए होंगे कि उन्हें दो दिन पहले ही यकाकय राजधानी के टैफिक कंट्रोल से जुडे ऐसे अहम पद से हटाते हुए कहीं अन्यत्र अटैच कर दिया गया। अब अकेले लखनऊ कमिश्नरेट की सिविल पुलिस या फिर टैफिक पुलिस में ही नहीं बल्कि शहर के तमाम खासोआम के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि डीसीपी टैफिक का तबादला कर दिया गया।
बहरहाल, टैफिक डिपार्टमेंट से जुडे कुछ विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस तबादले के पीछे अमित शाह का काफिला सबसे बड़ी वजह है। उनके अनुसार अभी जब हाल-फिलहाल केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह निषाद पार्टी रैली में शामिल होने के लिये लखनऊ आये थे तो यहां शहर के बीच रास्ते में उनके तयशुदा टैफिक प्रोटोकॉल में बड़ी चूक हो गई। दरअसल, जब शाह का काफिला अमौसी एयरपोर्ट से निकला तो अम्बेडकर पार्क में आयोजित निषाद रैली में शामिल हुए। फिर यहां से शाह की टीम को पहले से निश्चित रूट क्रमश: अहिमामऊ से गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा होते हुए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाना था…मगर शाह की गाड़ियों की कतार इस रास्ते से न जाकर सीधे शहीद पथ मार्ग पर चढ़ते हुए विजयीपुर अंडरपास के पास जाकर मेन रोड पर उतरते हुए आईजीपी परिसर पहुंची। गनीमत यह रहा कि मौजूदा केंद्रीय गृहमंत्री के ऐसे टैफिक प्रोटोकॉल की गलती की वजह से कोई अनापेक्षित घटना नहीं हुई। मगर शाह के वापस जाते ही टैफिक पुलिस के आला अफसरों ने इस चूक को बहुत बड़ी गलती माना और सूत्रों की मानें तो इसी के चलते आइपीएस रईस अख्तर से लखनऊ के डीसीपी टैफिक का पद ले लिया गया। यही नहीं गत रविवार देर शाम तक इस मुद्दे को लेकर नवागत डीसीपी टैफिक सुभाष चंद्र शाक्य और अन्य आला पुलिस अफसरों ने यातायात पुलिस के कुछ चुनिंदा व तेजतर्रार टीआई व टीएसआई के साथ मैराथन मीटिंग की। साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी गई कि आगे यूपी विस चुनाव का माहौल है और ऐसे में राजधानी के अंदर वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट चलता रहेगा, ऐसे में लखनऊ की टैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहे। वैसे बता दें कि लखनऊ टैफिक पुलिस की लचर कार्यशैली को लेकर अभी कुछ ही दिन पहले एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी काफी फटकार लगायी थी। एडीजी एलओ अपने सिविल डेस कोड में अपनी कार के प्रोटोकॉल के साथ कहीं जा रहे थे तो संभवत: अहिमामऊ टैफिक चौकी के पास उन्होंने यकायक कार रुकवाई और प्रमुख मार्गों पर दिख रहे भारी टैफिक को अविलंब साफ करने को लेकर वहां पर ड्यूटीरत टैफिक पुलिस टीम को हिदायत दी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button