लखनऊ

शाम होते ही ऐसे मॉडल शाप व दुकानों पर उड़ती हैं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

लखनऊ। राजधानी क्षेत्र में स्थित तमाम ऐसी मदिरा की दुकानें व मॉडल शाप हैं जोकि अपने निजी हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित कंपनी के प्रचार-प्रसार में तो आगे रहते हैं, मगर जब बात सरकारी नियमों को मानने की आती है तो वो पीछे हो जाते हैं। गौर हो कि जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ है तो एहतियात के तौर पर आबकारी विभाग के उच्चस्थ शासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सूबे के सभी चेक पोस्टों के अलावा आबकारी के सभी फुटकर मदिरा दुकानों पर कुछ जरूरी नंबर चस्पा किये जाये। इसके पीछे शासन की यही मंशा है कि ऐसे नंबरों के चस्पा होने से आबकारी दुकानों पर किसी भी उपभोक्क्ता के साथ ओवर रेटिंग या फिर अन्य अनियमिततायें नहीं घटित हो पायेंगी और वो समय पर इन नंबरों की सहायता से विभागीय प्रशासन को सही यथास्थिति अवगत करा सकेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद स्थित एक गोदाम में जब तकरीबन चार करोड़ की अवैध विदेशी शराब पकड़ी गई तो आबकारी आयुक्त द्वारा विभाग के इन हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया गया था। ये नंबर हैं टोल फ्री नंबर 14405 व व्हाट्सएप नंबर 9454466019 है। मगर सूबे की राजधानी की बात करें तो यहां के बडेÞ व दिग्गज लाइसेंसी आबकारी विभाग के इन नियमों को मानने किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखा रहे जिसकी प्रत्यक्ष बानगी सोमवार को पॉलीटेक्निक चौराहे व हजरतगंज नवल किशोर रोड स्थित मदिरा प्रतिष्ठानों पर मॉडल शाप पर देखने को मिला। यही नहीं ऐसे दुकानों पर तो देर शाम होते ही सरेआम कोविड प्रोटोकॉल की भी धज्जियां उड़ती दिखायी देतीे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button