शामली में बरामद हुआ नकली शराब का जखीरा !!

शामली. आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए नकली शराब बनाई जा रही थी. शामली पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब, रेपर, ढक्कन और होलोग्राम सहित शराब बनाने की सामग्री बरामद किया है. वहीं पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सप्लाई करने के लिए जंगल में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा चला हुआ था. शामली एसओजी की टीम व सूचना पर हैदरपुर मार्ग पर बने सिंचाई विभाग के पुल के नीचे छापा मारा. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, रैपर, ढक्कन, होलोग्राम सहित एक आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार किया है.
शहीद की पत्नी सेना में बनेंगी अफसर !!
प्रदीप कुंडली जनपद के संगोली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का निवासी है. इसे हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी महिपाल निवासी ग्राम मतलोड़ा जिला पानीपत के साथ मिलकर वाजीरपुर गांव के जंगल में नकली शराब बनाने का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि एक बार उनका माल पुलिस ने पकड़ लिया था फिर यूपी में विधानसभा चुनाव आ गया. शराब की मांग ज्यादा बढ़ गई थी.