राज्य
शादी समारोहों में कुल 40 लोगों की इजाजत

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में थोड़ी और ढील दी है. अब प्रदेश में शादी समारोह में 10-10 के बजाए 20-20 लोग शामिल हो सकेंगे. इनमें वर पक्ष के 20 और वधू पक्ष के 20 लोग होंगे. हालांकि शादी समारोह में शामिल हो रहे सभी लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से नेगेटिव होना चाहिए. सरकार क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से मिले सुझावों के आधार पर 15 जून तक नई गाइडलाइन जारी करेगी. इसके साथ ही सरकार ने विधायक निधि को लेकर कहा कि अब वे अपनी 50 प्रतिशत निधि का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकते हैं. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सरकार इस प्रकार की व्यवस्था कर रही है.