main slideराष्ट्रीय

शादी में कार्ड की जगह गमले देकर निमंत्रण दहेज़ में 101 पौधे !!!

अलवर –  गांवों में दहेज़ प्रथा अभी भी अभिशाप बनी हुई है। ऐसे में सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज में सकारात्मक सन्देश देने के लिए अलवर जिले के गांव बूढी बावल में परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल करते हुए अपनी बहन की शादी में 1500 से अधिक पेड़-पौधे भेंट किए हैं। परिवार ने करीब 1400 लोगों को निमंत्रण दिया। निमंत्रण में कार्ड की जगह गमले सहित 1400 पौधे भेंट किए गए। वहीं शादी में परिजनों ने दहेज़ में बेटी के ससुराल पक्ष को 101 पौधे और ग्राम पंचायत को 11 छायादार वृक्ष देकर समाज में पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण पेश किया है। परिवार के इस प्रयास को काफी सराहना मिल रही है। गौरतलब है कि अलवर जिले के बूढी बावल निवासी रामकुंवर टहरकिया ने अपनी पोती सपना का विवाह रेवाड़ी के गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी विजय यादव के बेटे प्रवीण के साथ किया है। गांव में दहेज़ प्रथा के खिलाफ दुल्हन के भाई सुनील यादव ने पहल करते हुए यह पहल की है।
अब पेड़ पौधों को संभालेगी ग्राम पंचायत – विवाह में ग्राम पंचायत को भेंट किए गए छायादार वृक्षों व पौधों का दूल्हा पक्ष ने भी सराहना की है। उन्होंने भी दहेज़ प्रथा को समाप्त करने की बात कही। इस पहल के बाद हरियाणा के गांवों में भी शादी के दौरान समधी पक्ष को पेड़-पौधे देने की पहल की जाएगी। मेहमानों ने भी दहेज़ के अनर्गल खर्च व कुरीति को समाप्त करने की इस पहल की प्रशंसा की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button