main slideमनोरंजन

शादी के लिए तरस रहीं Kangana Ranaut नहीं मिल रहा है कोई लड़का !

एक्ट्रेस Kangana Ranaut अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। Kangana Ranaut  का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल है जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली कंगना को अभी तक अपना लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाया है। इसके पीछे क्या वजह है, इसका खुलासा खुद Kangana Ranaut ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। आपको बता दें कि इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्शन रोल में कंगना का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

ट्विटर डील के अलावा अन्य बड़े तकनीकी अधिग्रहण किय – Elon Musk

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि वह शादी क्यों नहीं कर पा रही हैं। कंगना ने कहा कि लोग उनके बारे में अफवाहें फैलाते रहते हैं कि वह लोगों से लड़ती रहती हैं। कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस तरह की अफवाहों ने लोगों के दिलो-दिमाग में ऐसी जगह बना ली है कि जिसके चलते उन्हें शादी के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर नहीं मिल पा रहा है।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

                  आप लोगों ने मेरी ऐसी छवि बना दी है

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह असल जिंदगी में भी धाकड़ के कैरेक्टर की तरह हैं? तो इस पर कंगना ने हंसते हुए जवाब दिया कि , “मैं किसे मारूंगी। आप लोगों ने मेरी ऐसी छवि बना दी है कि मुझे शादी के लिए कोई लड़का ही नहीं मिल रहा है।” वहीं दूसरी तरफ कंगना के धाकड़ के को-स्टार अर्जुन रामपाल ने उनकी अच्छाइयों की लिस्ट बना ली है और उनके लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी है।

ट्विटर डील के अलावा अन्य बड़े तकनीकी अधिग्रहण किय – Elon Musk

इस बातचीत के दौरान अर्जुन रामपाल ने कंगना के बारे में कहा, ”मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि कंगना एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वह जो कुछ भी करती हैं, भूमिका के लिए करती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह वैसी नहीं हैं। वास्तविक जीवन में, वह बहुत प्यारी, प्यारी और ईश्वर से डरने वाली है। वह पूजा करती हैं और ढेर सारा योग करती हैं। वह वास्तव में एक बहुत ही सामान्य व्यक्ति है।”

बता दें कि धाकड़ फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन रजनीश घई द्वारा किया गया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। लोगों को इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं और फैंस कंगना रनौत को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्सुक हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button