उत्तर प्रदेश

शादीशुदा प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा भारी,भीड़ ने खम्भे से बढ़ कर लाठी डंडे से पीटा

आगरा. आगरा में एक व्यक्ति को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आना भारी पड़ गया. युवक थाना सिंकदरा के रुनकता में रहने वाली तीन बच्चों की मां से मिलने गया था. जहां महिला के ससुराल वाले ने उसे दबोच लिया और पीटते हुए उसे चौराहे पर ले गए. जिसके बाद युवक के कपड़े उतारकर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसे लाठी-डंडे से घंटो तक बेरहमी से पीटा. महिला की तहरीर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया और उसके ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हालांकि अभी तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए है.

जानकारी के अनुसार चार महीने पहले कस्बे में लगे हाट में रुनकता निवासी महिला की मुलाकात ऑटो चालक बबुआ से हुई. जिसके बाद से ही दोनों में अवैध संबंध चल रहा था. लेकिन जब इस बात की खबर विवाहिता के पति को हुई, तो ससुरालजनों ने बहु को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई. योजना के अनुसार विवाहिता को घर पर अकेला छोड़ दिया गया. जिसके बाद बबुआ महिला से मिलने आया. तभी ससुरालजनों ने घर पर आकर दरवाजा घटघटाया. जिससे महिला घबरा गयी और बबुआ छत के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा.

लेकिन भीड़ ने उसे दबोच लिया और पीटते हुए चौराहे पर ले आयी. जहां युवक के आधे कपड़े उतारकर उसे बिजली के खंभे पर बांध दिया. जिसके बाद उसकी लाटी से पिटाई की गई. साथ ही उसे करंट लगाने एवं फांसी लगाने का भी प्रयास किया गया. युवक के साथ महिला की भी ससुरालजनों ने पिटाई की है

इस घटना के बारे में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही युवक को मेडिकल के लिए भी भेजा गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button