main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
शहीद स्मारक पर एक दिया शहीदों के नाम
लखनऊ। आज दीपावली के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा शहीद स्मारक पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई0 अजय कुमार ने कहा कि आज हम अपने सैनिकों और शहीद जवानों की वजह से चौन की नींद सो पाते है। कल भी बॉर्डर पर 4 जवान देश की रक्ष करते हुए शहीद हो गए। शहीद जवानों के परिवारों पर क्या गुजर रही होगी। हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके दुख में शामिल हों। ई0 अजय कुमार ने देशवासियों से अपील की कि सभी लोग शहीद सैनिकों के नाम एक दिया जरूर प्रज्वलित करें। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के साथ आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व वायुसेना अधिकारी एस के सिंह, गजेंद्र त्रिपाठी, सूबेदार विनय सिंह एवं पूर्व नौसेना अधिकारी ई राम गोपाल सिंह व अन्य शामिल हुए।