लखनऊ

शहीदों को नमन करने काकोरी फिर से आए हैं

 लखनऊ। काकोरी एक्शन के अमर बलिदानियों के 94वें बलिदान दिवस पर  काकोरी शहीद मंदिर प्रांगण में आयोजित वीर रस कवि सम्मेलन व मुशायरे का आगाज जीपीओ हजरतगंज स्थित काकोरी स्तम्भ पर एसडीएम सदर, साहित्य शिरोमणि डॉ. रंगनाथ मिश्रा सत्य, पण्डित बेअदब लखनवी, अनिल किशोर शुक्ल निडर, कृष्णानंद राय, उदय खत्री, यादवेंद्र कुमार व प्रदेश पर्यटन विभाग के राम प्रकाश सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि से हुआ।  काफिला बाजनगर स्थित काकोरी शहीद मंदिर पहुंचा जहां भव्य समारोह व चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। काकोरी शहीद मंदिर में काकोरी कांड के अमर बलिदानियों पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां वारसी ‘हसरत’, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, ठाकुर रौशन सिंह एवं चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत वीर रस कवि सम्मेलन व मुशायरे का शुभारम्भ हुआ। डॉ. मंसूर हसन खां की सदारत में सर्व प्रथम हरि प्रकाश हरि ने अगर समझ सकोगे कवि की वेदना के मर्म को, तो हरि समझ सकेंगे कुछ निभाया कवि के धर्म को सुनाकर वाहवाही लूटी तो पण्डित बेअदब लखनवी  ने अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए “शहीदों को नमन करने काकोरी फिर से आए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button