शहीदों की प्रतिमाओं के संरक्षण का काम करते रहेंगे

लखनऊ । खराब मौसम के चलते भी तीसरे चरण के दौर में भी शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की प्रतिमा की धुलाई व सफाई करके माल्यार्पण किया गया। रविवार को इंदिरानगर आवासीय महासमिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे चरण में इंदिरानगर वार्ड के शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की प्रतिमा की धुलाई व सफाई समाजसेवियों ने की और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर महासमिति के महासचिव सुशील ने बताया कि इस पुण्य कार्य में नगर निगम की स्वछता टीम के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक आशीष बाजपेई तथा डॉ राकेश वर्मा ने पार्क की सफाई तथा चूने का छिड़काव कराया। इस अभियान में देवी शरण त्रिपाठी, नितिन सिंह पटेल, प्रतिमा मिश्रा ,पीके जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट, लवकुश तिवारी, एडवोकेट ज्ञानेंद्र कुमार, आनंद कुमार मौर्या, महेश बाल्मीकि आदि क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। अंत में महासमिति के महासचिव सुशील कुमार ने कहा कि इंदिरानगर परिक्षेत्र के सभी वार्डों में स्थापित महापुरुषों व शहीदों की प्रतिमाओं के संरक्षण का काम चलता रहेगा।