कानपुर

शहर में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू,मंत्री,महापौर विधायक पहले मुसाफिर

कानपुर। शहर में शनिवार से इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन शुरू हो गया। अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से पहली बस रवाना की गई। इलेक्ट्रिक बस के पहले मुसाफिर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना,राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय,विधायक महेश त्रिवेदी,सुरेंद्र मैथानी समेत एमएलसी अरुण पाठक रहे। इन सभी ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना की तथा खुद सवारी की।
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से अहिरवां में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। इस दौरान मंत्री महाना, नीलिमा कटियार समेत महापौर, भाजपा विधायकों और एमएलसी,मंडलायुक्त डॉ राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी एन ने विधिवत पूजन करके हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इसी माह हर रूट पर ई बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पहले दिन दो रूटों जाजमऊ से बिठूर और दूसरी संजीव नगर से आईटीआई के लिए निकली हैं। महाना ने कहा कि अभी 20 बसें संचालित की गई है। अगले हफ्ते और 20 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि इन बसों के माध्यम से काफी हद तक प्रदूषण कम होगा। लोगों को प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलेगी। इन बसों को लगभग तीन माह पहले शुरू होना था। चार्जिंग प्वाइंट समय से तैयार नहीं हो पाने की वजह से यह देरी हुई। हालांकि दिल्ली से जो बसों की खेप आनी थी वह भी समय पर नहीं मिल पाई थी। बसों में सफर करने को लेकर यात्रियों में भी उत्साह दिखा।
न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित
सिटी बसों के किराया 1.76 रुपये प्रति किमी की दर से वसूला जाएगा। न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 25 रुपये तय किया गया है। इलेक्ट्रिक बसें डेढ़ से दो घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएंगी। एक बार फुल चार्ज होने के बाद बस 180 किलोमीटर तक चल सकेंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button