शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर; कानपुर एयरपोर्ट जाना मुश्किल नहीं अब;
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट से अब किसी भी शहर में जाना मुश्किल नहीं है. ऐसे में शहरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले कुछ समय में कानपुर जिला, फ्लाइट के जरिए उत्तराखंड हवाई सेवा से जुड़ जाएगा. ये सेवा 28 मार्च- 2022 से शुरू की जा सकती है. विमान कंपनी ने दिल्ली, पंतनगर, कानपुर हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया. इस प्रस्ताव पर एय़रपोर्ट अथॉरिटी अपनी मुहर लगा दी है. रीजनल कनेक्टिविटी योजना के अनुसार ये हवाई सेवा शुरु होगी.
एप के जरिए बुक किया जा सकता मेट्रो की टिकट !!
पंतनगर में कृषि विद्यालय है. कानपुर में भी सीएसए है. इस कारण कृषि विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों और अफसरों की कनेक्टिविटी है. इसे ध्यान में रखते हुए ही विमान कंपनी ने फ्लाइट शुरू करने का निर्णय किया है. बता दें कि यह पहली बार होगा, जब कानपुर से पंतनगर को सीधी फ्लाइट शुरू होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विमान 90 सीटर वाला होगा. इस फ्लाइट को समर शेड्यूल में शामिल भी कर लिया गया है। हवाई सेवा शुुरु होने से लोग सरलता से कम समय में सफर कर पाएंगे. गौरतलब है कि अभी तक कानपुर से स्पाइस जेट की दिल्ली, मुंबई तो इंडिगो की बेंगलुरू और मुंबई की फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं. वहीं, अहमदाबाद की फ्लाइट कैंसिल चल रही है.
विमान कंपनी के अफसरों का कहना है कि न्यू टर्मिनल की शरूआत होते ही शहर से विमानों की लाइन लग जाएगी. इंडिगो औऱ स्पाइस जेट ने कई और शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसपर अथॉरिटी गंभीरता से विचार कर रही है.