शरीर से आने वाली अनचाही गंध (odor)से परेशान

शरीर दुर्गंध: दुनिया में हर कोई इंसान साफ-सुथरा और स्मार्ट बनकर रहना चाहता है. हालांकि कई सारे लोगों को यह खुशी हासिल नहीं होती. उन्हें शरीर से आने वाली अनचाही गंध (odor) परेशान करती रहती है और वे इसके चलते कहीं भी आने-जाने में हिचकने लगते हैं. आज हम आपको इसकी वजह और गंध दूर करने का तरीका बताते हैं.
कई सारे लोग अपने शरीर को तो साबुन और शैंपू से खूब मल-मलकर धोते हैं लेकिन प्राइवेट पार्ट की सफाई पर पर्याप्त ध्यान नहीं देते. इसके चलते शरीर के अंदर से निकलने वाला ऑयल, स्किन सेल्स और नमी निजी अंगों के मुख पर जमते चले जाते हैं, जिसकी दुर्गंध इंसान में हीन भावना भर देती है. ऐसी दुर्गंध से बचने के लिए नहाते समय निजी अंगों की सफाई और धोने पर खास ध्यान दें. यह सफाई महिला और पुरुष, दोनों को करनी चाहिए.
महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में कई बार बैक्टीरिया हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं, जिससे वजाइना में सूजन आ जाती है. साथ ही बॉडी में क्रीम कलर का लिक्विड डिस्चार्ज होने लगता है. इस लिक्विड से मछली जैसी तेज दुर्गंध आती है, जिसके चलते महिला घर से बाहर निकलने से परहेज करनी लगती है. इससे निपटने के लिए आप का इस्तेमाल कर बैक्टीरिया की तेज बढ़ोतरी पर लगाम लगा सकते हैं. साथ ही वजाइना में जेल का यूज करके इंफेक्शन को भी दूर कर सकते हैं.
हमारे पैरों के तलवे में 250,000 पसीने की ग्रंथियां हैं. जिनके जरिए हमारा पसीना बाहर निकलता है. इस पसीने का बाहर निकलते रहना जरूरी होता है. लेकिन हमारे मोजे और जूतों की वजह से वह पसीना तलवे में फंसकर रह जाता है. जिसके चलते बैक्टीरिया के पनपने के लिए वह आदर्श स्थान हो जाता है. इन बैक्टीरिया की वजह से जैसे ही आप कहीं जूते उतारते हैं तो पैरों से निकलने वाली तेज दुर्गंध आसपास खड़े लोगों में आपकी इमेज खराब कर देती है. इससे बचने के लिए आप सिंथेटिक मोजों और प्लास्टिक के जूतों से बचने की कोशिश करें. साथ ही नहाते समय तलवों की भी अच्छे से सफाई किया करें.
शरीर से दुर्गंध आने का बड़ा कारण बॉडी की साफ-सफाई में कमी होती है. इसमें तो किसी को कोई शक नहीं है. लेकिन कई बार डाइट, पर्यावरण, हॉर्मोंस और दवाओं की वजह से भी शरीर में रिएक्शन हो जाता है. जिससे ज्यादा मात्रा में बदबूदार पसीनाबाहर निकलने लगता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपनी डाइट को सेहत के हिसाब से चेंज करें और गैर-जरूर दवाओं के इस्तेमाल से बचें.
कई बार पुरुषों या 50 साल से ऊपर की महिलाओं के निप्पल में से अचानक तरल पदार्थ रिसने लगता है. यह पदार्थ बदबूदार होता है और कई बार इसमें खून भी शामिल होता है. ऐसा होने पर निप्पल के आसपास गांठ, सूजन, दर्द और लाल चकत्ते हो सकते हैं. इस दुर्गंध की वजह से इंसान कहीं भी बाहर निकलने से कतराने लगता है. अगर आपको इस प्रकार की दिक्कत हो तो तुरंत अपने भरोसेमंद डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें. आपकी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी के आगमन का सबब बन सकती है.