शराबी पति से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लखीमपुर खीरी । थाना हैदराबाद के ग्राम प्रसादपुर में 25 वर्षीय पुष्पा देवी ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने पुष्पा के शव का पंचनामा भरने के पश्चात लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों ने पुष्पा के शरीर पर ताजी चोटों के निशान दर्शाते हुए पुष्पा की मौत फांसी पर लटकने से होने की पुष्टि की है। हैदराबाद पुलिस ने दहेज एक्ट व आत्म हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में बताते हैं कि कोई पांच साल पूर्व पिता अंबिका प्रसाद ने अपनी बिटिया का विवाह देवेश के साथ किया था। शादी के बाद से देवेश शराब पीकर पुष्पा की पिटाई करता था।इस बीच पुष्पा ने दो बच्चों को जन्म दिया था। अंबिका प्रसाद ने बताया कि वह निरंतर 22 सितंबर 2016 देवेश की ज्यादतियों की शिकायत करताघ् रहा परन्तु पुलिस ने एक बार भी कार्य वाही नहीं की। पुष्पा के फांसी पर लटकने से पहले देवेश ने पुष्पा को खूब मारा तो जो चोंटे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दरशायी गयी हैं।