राज्य

शख्स ने लगाई फांसी, जानिए क्यों उठाया ये कदम

इंदौर. मध्य प्रदेशके इंदौर में कथित प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक बहन के साथ यहां रहता था और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसे पुलिस उजागर नहीं कर रही. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना इंदौर के भंवरकुआ थाना इलाके में स्थित त्रिवेणी कॉलोनी चितावद में दो दिन पहले हुई. लेकिन, इन दो दिनों में भी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ रही.

मृतक राजेश धार का रहने वाला था. जांच अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि भंवरकुआ पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिवेणी कॉलोनी चितावद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फंदे पर लटक रहा था. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया. उसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर सुसाइड नोट बरामद हुआ है. उसके हिसाब से जांच चल रही है.

परिजनों ने बताया कि राजेश अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था. उस पर पुलिस अफसर बनने का जुनून सवार था. वह इसे लेकर मेहनत भी कर रहा था. लेकिन, ये समझ के परे है कि उसने आत्महत्या क्यों की. उसकी बहन इंदौर में रहकर निजी कम्पनी में जॉब करती है. बहन ने ही उसे फंदे पर लटका देखा और पुलिस को सूचना दी. परिजनों का कहना है कि सुसाइड पर भरोसा नहीं हो रहा. क्योंकि, जो युवक खुद पुलिस अफसर बनना चाहता था, वो इतना कमजोर कैसे हो गया.

बताया जाता है कि यहां पढ़ाई के दौरान कॉलेज में ही उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई. दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में भी बदल गई. दोनों एक-दूसरे से विवाह करना चाहते थे. लेकिन, कुछ समय पूर्व अचानक युवती ने राजेश से बात करना बंद कर दिया. उसके बाद से वह परेशान चल रहा था. आशंका है कि प्रेम में विफलता के कारण ही उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है. हालांकि, पुलिस सुसाइड नोट में लिखी बातें उजागर नहीं कर रही. पुलिस कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा करने की बात कर रही है, ताकि युवक की आत्महत्या का राज खुल सके.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button