अंतराष्ट्रीय

शख्स को नदी की गहराई में उतरेमिला कुछ ऐसा!

वॉशिंगटन: नदी की गहराई में उतरे एक स्कूबा डाइवर को कुछ ऐसा मिला, जिसकी तलाश पिछले 21 सालों से की जा रही थी. अमेरिका के लोकप्रिय स्कूबा डाइविंग चैनल ‘एक्सप्लोरिंग विद नग’ के जेरेमी साइड्स को पानी के नीचे एक कार मिली, जिसमें उन दो लोगों के शव थे, जो दो दशक से भी ज्यादा समय से गायब थे.

कार में मिलीं डेडबॉडी एरिन फोस्टर और जेरेमी बेचटेल के की हैं, जिनकी लंबे समय से तलाश चल रही थी. यूएस के टेनेसी में रहने वाला ये कपल 3 अप्रैल, 2000 को गायब हो गया था. पुलिस ने दोनों को खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर एरिन और जेरेमी कहां गायब हो गए. अब लगभग 21 साल उनकी गुमशुदगी का राज खुल पाया है.

जेरेमी साइड्स यूट्यूबर भी हैं और उन्हें पानी की गहराइयों में दफन राज खोलने का शौक है. वो स्कूबा डाइविंग के वीडियो बनाते हैं और उन्हें अपने चैनल पर अपलोड करते हैं. पिछले महीने वो टेनेसी गए थे और उसी नदी में उतरे जहां नाबालिग बच्चों की लाशें दफन थीं. जब वो नदी की गहराई में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कार फंसी हुई है और उसमें दो लोगों के लाशें हैं. उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसे अब तक 250,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

साइड्स ने नदी में कार मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया. कार की नंबर प्लेट के आधार पर मृतकों की पहचान हो सकी है. हालांकि, पुलिस दोनों का DNA टेस्ट भी करवाने वाली है. पीड़ित परिवारों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि कपल अचानक ही गायब हो गया था, काफी समय तक उनकी तलाश हुई लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला. वहीं, 21 साल पुराने केस को सुलझाने के लिए स्कूबा डाइवर साइड्स की तारीफ हो रही है.

 

S

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button