main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

शकरपुर में तारों के जंजाल बने मुसीबत के जंजाल

 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में बिजली तारों की उलझन लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रही है। इन तारों की वजह से बिजली के पोल नीचे तक लदे तो पड़े ही रहते हैं दुर्घटना की आशंका से लोग भयभीत हैं। कन्फेडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए (ईस्ट दिल्ली चेप्टर) के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि बरसात में अक्सर बिजली के खंभों से चिंगारी निकलने से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इस संबंध में कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की गई, लेकिन उलझे हुए तारों को व्यवस्थित करने की पहल नहीं की गई। बिजली के खम्बो पर यह तार ज्यादातर इंटरनेट लगाने वाली कंपनियों ने अवैध तरीके से लगा रखे हैं।
अशोक शर्मा का यह भी कहना है कि यह समस्या शकरपुर के उपाध्याय ब्लाक, डब्ल्यूए ब्लाक, शकरपुर मेन मार्किट, मास्टर ब्लाक तथा कृष्ण मंदिर मार्ग में ज्यादा विकराल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में बीएसईएस की मीटिंग में भी कई बार इस समस्या को उठाया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button