व्यापार

व्हाट्सऐप ने बैन कर दिए 17.5 लाख अकाउंट

नई दिल्ली:सोशल मीडिया कंपनी व्हाट्सऐप ने नवंबर 2021 में 17.5 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बैन कर दिया है। कंपनी ने इस बात का खुलासा अपनी अनुपालन रिपोर्ट में किया है। व्हाट्सएप ने यह भी बताया इस दौरान उन्हें 602 शिकायतें मिलीं हैं जिनमें से 36 पर एक्शन लिया गया। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में व्हाट्सएप ने भारत के 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था।

व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा, ”आईटी नियम 2021 के अनुसार हमने नवंबर महीने के लिए अपनी छठी मासिक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों का ब्यौरा और व्हाट्सऐप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ ही व्हाट्सऐप द्वारा खुद की गई कार्रवाइयां भी शामिल हैं।” प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप ने नवंबर में 17.5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया।

अपनी सबसे ताजा रिपोर्ट में, व्हाट्सएप ने दावा किया कि उसे नवंबर 2021 में 602 यूजर रिपोर्ट मिली हैं। इसमें 357 बैन अपील, 149 अकाउंट्स के लिए स्पैनिंग समस्या, 48 प्रोडक्ट सपोर्ट रिपोर्ट और 27 सेफ्टी समस्या रिपोर्ट शामिल थी। प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर 36 अकाउंट्स पर “कार्रवाई” की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खातों की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button