लखनऊ

व्यापारी समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

लखनऊ । लखनऊ के व्यापारियों की समस्याओं व ऐशबाग उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त इकाई के गठन के सबंध में प्रेसवार्ता की गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने पत्रकारों से व्यापारिक समस्याओं को सुनने क ा धन्यवाद दिया। आसिम मार्शल ने बताया कि 28 दिसम्बर को ऐशबाग उद्योग व्यापार मंडल का भव्य शपथ ग्रहण होटल ग्रैंड ड्रीम्स ऐशबाग में संपन्न होगा। आसिम मार्शल ने कहा कि लखनऊ में मेट्रो सिटी की वजह से चौतरफा विकास की तरफ सरकार सोच रही है पर इस विकास के होने के बाद सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग शोषित हो रहा है वह कहीं ना कहीं है चाहे लखनऊ में बने 3 पुल हो जिसके नीचे  सड़कों का हाल बेहाल है निकलने का रास्ता नहीं है और सबसे ज्यादा अतिक्रमण पुलों के नीचे हुआ है

चाहे पुलों के नीचे डिवाइडरों के किनारे खड़ी गाड़ियां हो या उनकी आड़ में लगने वाले ठेले खोमचे या जाड़े में चौराहे पर लग रही मूंगफली की मय भट्टी के दुकानें और सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन रहा मुख्य मार्गों पर चल रहा अनियंत्रित बहुसंख्यक ई रिक्शा। आज पुलिस प्रशासन के साथ व्यापारियों की कई बैठक होने के बावजूद स्थिति अभी बहुत अच्छी नहीं हो पाई हैं क्योंकि चौराहे पर लगने वाले जाम जोकि बैरिकेडिंग के जरिए रोड पर डिवाइडर लगाकर अनियंत्रित किया जा सकता है उसकी कमी हो या फोर्स की जो व्यापारियों के लिए हर समय अपर्याप्त रहती है जिससे सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की उम्मीद रहती है।  प्रदेश सरकार द्वारा जीएसटी पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित है वही लखनऊ में व्यापारियों की दुकानदारी बढ़ने के लिए कोई ऐसे प्रयास सरकार की तरफ से नहीं हो रहे है इसको लेकर आज  कस्बा क्षेत्र के व्यापारियों ने भी मीडिया के माध्यम से अपनी बात उठाई है। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन व व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि ऐशबाग पूरे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी लकड़ी मंडी है और उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व देने में सबसे आगे है बावजूद इसके इस मंडी के साथ सौतेला व्यवहार होता है। त्रिवेदी ने टिम्बर व्यापारियों की तमाम समस्याओं को गिनाया और उन्हें दूर करवाने के लिए हर संभव संघर्ष को करते रहने का संकल्प लिया। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से रज्जन खान, रूप यादव,इमरान खान भारतीय, अवनीत कौर, जुबेर संदीप , रोहित गुप्ता, नितिन गुप्ता, जमी अलवी, जितेंद्र लोधी ओंकार विश्कर्मा, अमित जयसवाल, विवेक बंसल, तपराज गुप्ता, पुनीत हवेलिया, पेसिफिक हट के मालिक पीयूष अवस्थी,शिवम पांडेय,दीपेश गुप्ता,अख्तर खान,ब्रजेश मिश्रा, तबराज गुप्ता,नीरज गुप्ता,राहुल चड्डा, अमन चड्डा आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button