लखनऊ

व्यापारियों ने पुलिस उपायुक्त के साथ की बैठक

लखनऊ । शहर की बाजारों में अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी के साथ गोमतीनगर स्थित कार्यालय में बैठक की। बैठक में डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा चिनहट, गोमती नगर, मटियारी, पटेल नगर, तेलीबाग, बीबीडी, नीलमथा, पीजीआई बाजारों के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। नीलमथा के व्यापारियों ने व्यापारी पुलिस बैठक में दुर्गापुरी तिराहे पर पुलिस बूथ बनाने की मांग की। तेलीबाग, पीजीआई, बीबीडी, चिनहट एवं पत्रकारपुरम के व्यापारियों ने बाजारों में ठेले खोमचे एवं पटरी दुकानदारों  द्वारा अतिक्रमण किए जाने की समस्या प्रमुखता से उठाई। एडीसीपी पूर्वी ने बाजारों में स्वयं जाकर मौका मुआयना करने तथा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। डीसीपी ने बैठक में हर माह व्यापारियों के साथ 18 तारीख को बैठक करने की घोषणा की तथा डीसीपी ने व्यापारियों  से कोविड-19 के नए वैरीएन्ट के लिए सजग रहने तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button