राजनीति

वोट के लिये मुख्यमंत्री खिचड़ी खा रहे – अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा, योगी जी को अब गोरखपुर में ही ठहर जाना है लखनऊ 16 जनवरी  उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर योगी सरकार की जमकर घेराबंदी की। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि भाजपा सरकार कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले अधिकारियों को हटाया जाए। उन्होंने आयोग से यह भी कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से आने वाले भाजपा कार्यकतार्ओं को रोके और जो लोग यहां आ गए हें उन्हें वापस भेंजे।

ये लोग यहां ट्रेनिंग लेकर अफवाह फैलाने, पैसा बांटने, झूठ और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव प्रभावित हो रहा है। आगे कहा कि महंगाई बहुत बढ़ गई है गरीब लोग कुछ भी नहीं खरीद सकते। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री जी के दलित के घर खिचड़ी खाने को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के लिए सब करती है। वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं। उन्हें पेड़-पौधों पशुपक्षियों और प्रकृति से कोई लगाव नहीं है। अब उन्हें गोरखपुर में ही ठहर जाना है। इस बात को दलित और पिछड़े सब समझते हैं। भाजपा ने उनका हक मारा है। भाजपा बताएं कि गोरखपुर विश्वविद्यालय और एकेटीयू समेत अन्य स्थानों पर हुई भर्तियों में कितना सामाजिक न्याय किया है। अब धीरे-धीरे इनकी हर जगह पोल खुल रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button