वेस्टइंडीज और भारत टी20 – सूर्यकुमार यादव का ताबड़तोड़ पचासा

नई दिल्ली – भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 35 और ईशान किशन ने 34 रनों की पारी खेली.
भोपाल बर्ड्स की 8 टीमों ने मगरमच्छों की गिनती शुरू !!
भारत की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग की. हालांकि, दूसरे छोर पर ईशान किशन ने 31 गेंदों में पांच चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर के साथ 53 रनों की साझेदारी निभाई. अय्यर ने 16 गेंदों में चार चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेली. वहीं, चौथे नंबर उतरे कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद यादव और वेंकटेश अय्यर ने 5वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई.