खेल

वेडिंग कार्ड पर लिखा ‘RR’, 17 अप्रैल को रीवाबा संग सात फेरे लेंगे जडेजा

स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हो गए हैं। 17 अप्रैल को होने वाली इस शादी का कार्ड भी सामने आ गया है। इसमें सबसे ऊपर RR लिखा गया है। यानी रवींद्र और रीवाबा। वर्ल्ड कप खत्म होते ही जडेजा के ससुर ने उन्हें ऑडी कार गिफ्ट की है। राजकोट में होगा वेडिंग इवेंट…
– 17 अप्रैल को जडेजा-रीवाबा का वेडिंग इवेंट राजकोट के कालावड रोड पर स्थित सीजंस होटल में होगा।
– 18 अप्रैल को दोनों जडेजा के मूल गांव हाडाटोडा जाएंगे। यहां भी रिसेप्शन का आयोजन किया गया है।
– शादी में क्रिकेटर्स, गुजरात के कई नेताओं और बिजनेसमैन को भी इनवाइट किया गया है।
16अप्रैल को म्यूजिकल नाइट
– शादी से एक दिन पहले म्यूजिकल नाइट होगी, जिसमें कई नामी सिंगर्स परफॉर्म करेंगे।
– सीजंस होटल में होने वाले इस इवेंट के लिए फाइनल लिस्टिंग पूरी हो चुकी है।
– जडेजा और रीवाबा की फैमिली पूरे इवेंट को प्राइवेट रख रही है।
आईपीएल से लेंगे ब्रेक
– एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ जडेजा वर्ल्ड कप में बिजी थे।
– अब 9 अप्रैल से आईपीएल का नया सीजन शुरू होगा। इस बार जडेजा गुजरात लायंस टीम में हैं।
– उनकी टीम का पहला मैच 11 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ है।
– शादी के कारण उन्हें 14 अप्रैल को पुणे के खिलाफ और 16 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच मिस करना पड़ेगा।
5फरवरी को हुई थी इंगेजमेंट
– रवींद्र जडेजा ने 5 फरवरी को राजकोट में अपने ‘जड्डू’ रेस्टोरेंट में रीवाबा सोलंकी से सगाई की थी।
– 2016 में अब तक वरुण एरॉन, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा और धवल कुलकर्णी शादी कर चुके हैं।
– 8 मार्च को ही इरफान का वेडिंग रिसेप्शन वडोदरा में हुआ था। उन्होंने 4 फरवरी को मॉडल सफा बेग से जेद्दा में निकाह किया था।
फोटो देखते ही कर लिया था पसंद
सगाई के बाद मीडिया से बात करते हुए जडेजा ने कहा था, ‘यह मेरे लिए स्पेशल डे है। अब से मेरी नई पारी शुरू होने जा रही है।
– “मैं पहले से ही यही चाहता था कि मेरी शादी मेरी कास्ट की लड़की से हो। जब मेरी बहन नयना ने मुझे रीवाबा की फोटो दिखाई तो मैंने उसी समय उन्हें पसंद कर लिया था।”
कांग्रेसी नेता की भतीजी हैं रीवाबा
– रीवाबा का परिवार राजकोट के कालावड रोड स्थित सरिता विहार सोसाइटी में रहता है।
– रीवाबा ने इंजीनियरिंग की है। इस समय वे UPSC की तैयारी कर रही हैं।
– रीवाबा के चाचा हरिसिंह सोलंकी गुजरात कांग्रेस के डेलिगेट और राजकोट शहर के महामंत्री हैं।
– रीवाबा माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। उनकी मां प्रफुल्लबा राजकोट रेलवे में काम करती हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button