विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित सरकार ने गांवो व गरीबों का चौतरफा विकास किया: गोविंद नारायन शुक्ला
सुलतानपुर:- भाजपा की मोदी सरकार का 7 वर्ष का कार्यकाल देश के लिए गौरवशाली एवं ऐतिहासिक निर्णयों से भरा हुआ है।आज विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है।केन्द्र की मोदी सरकार गांव- गरीब- किसान के लिए समर्पित सरकार है।सरकार ने गांवो व गरीबों का चौतरफा विकास किया है।यह बातें उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला ने जिला ई – चिंतन शिविर में जिला पदाधिकारियों ,मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारियों को संबोधित करते हुए कही।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा की अध्यक्षता एवं प्रदेश मंत्री शंकर गिरी की उपस्थित में आयोजित वर्चुअल चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ- सबका विकास के मूलमंत्र को केन्द्र में रखकर समाज के हर तबके के विकास के लिए काम किया है।एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहाँ कि 2014 के पहले लूट व भ्रष्टाचार करने वाली सरकार थीं।आज एक ईमानदार सरकार है जो 40 करोड़ गरीबों व किसानों के जनधन खातों में सीधे योजनाओं का पैसा भेजती है।आज सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय,गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन,5 लाख तक इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि देने के साथ 80 करोड़ पात्र लोगों को नवम्बर तक निःशुल्क राशन मुहैया करायेगी।सरकार ने 157 नये मेडिकल कालेज,16 एम्स बनाने का काम किया है।धारा-370 समाप्त करने ,तीन तालाक व सीएए कानून बनाया,श्रीराम मन्दिर निर्माण को भी अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।आज रेलवे हो या सड़के या शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र हो सरकार ने सबकी सूरत बदलने का काम किया है।सरकार ने कोरोना की दूसरी घातक लहर का जिस तरह से मुकाबला किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना की जा रहीं है।भारत ने वैक्सीनेशन अभियान बहुत तेजी से शुरू किया है।दिसम्बर तक 18 साल से ऊपर के 100 करोड़ वयस्क लोगों को वैक्सीन की डोज मुकम्मल हो जायेंगी।उन्होंने सभी से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने व प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने मुख्य अतिथि गोविन्द नारायण शुक्ला एवं उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत महामंत्री विजय त्रिपाठी तथा संचालन महामंत्री संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, करूणा शंकर द्विवेदी, डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, गिरीश नारायण सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह भावना सिंह, प्रवीन कुमार अग्रवाल, घनश्याम चौहान, धर्मेन्द्र कुमार, प्रीति प्रकाश, विजय सिंह रघुवंशी, एलके दूबे, संजय सिंह त्रिलोकचंदी, कृपा शंकर मिश्रा, आलोक आर्या, काली सहाय पाठक, रामेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील वर्मा, विवेक सिंह विपिन , प्रदीप शुक्ला, आशीष सिंह रानू , नरेन्द्र कुमार सिंह , अरविंद श्रीवास्तव, मनोज मौर्या, राजेश सिंह आदि वर्चुअल रूप से शामिल हुए।